Tuesday, December 31, 2013

अपने ब्लॉग में EARNING टैब को इनेबल करें |

ब्लॉगर पर आप गूगल के ऐड सेंस सेवा के जरिये अपने ब्लॉग से कुछ कमाई भी कर सकते हैं| लेकिन सबसे ज्यादा कठिनाई तब होती है जब ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर EARNING का टैब नहीं दिखता है|

EARNING टैब नहीं दिखने का कारण :---

1)  अगर आपके ब्लॉग में कुछ एडल्ट कंटेंट हो |
2)  यदि आपने अपने ब्लॉग का डिफौल्ट भाषा बदल दिया हो |

दोनों को समाधान करने का तरीका  :---

सबसे पहले अपने ब्लॉग को एडल्ट कंटेंट हटायें,

  1. इसके लिए ब्लॉगर के SETTING पर क्लिक करें
  2. अब OTHER पर क्लिक करें |
  3. अब एडल्ट कंटेंट में नो का ऑप्शन चुनें |
  4. अब सेटिंग को सेव कर दें |

Screenshot (40)

अब ब्लॉग का डिफौल्ट भाषा बदलें :-- गूगल का ऐड सेंस इंग्लिश (यूनाइटेड स्टेट्स) भाषा में ही अच्छा कम करता है, और अगर आपने भाषा को बदल दिया है तो यह कम करना बंद कर देता है| अपने ब्लॉग के भाषा को बदलने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें :-

  1. इसके लिए ब्लॉगर के SETTING पर क्लिक करें
  2. अब LANGUAGE AND FORMATTING पर क्लिक करें |
  3. अब निचे दिए हुए चित्र के अनुसार LANGUAGE के मीनू में ENGLISH (UNITED STATES) का चयन करें |
  4. अब सेटिंग को रक्षित (SAVE) कर दें |

Screenshot (41)

अब अपने ब्लॉगर अकाउंट को लॉगआउट करके फिर से साइन इन करें |

आप देखेंगे की EARNING टैब दिखने लगा, जैसा की ऊपर के चित्र में लाल घेरे में दिखाया गया है |

5 comments:

  1. Thank you.
    But why there is no adsense ad on your blog?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you for Commenting.
      Because My blog is not 6 months old.

      Delete
  2. It is not working for me . Their is no sign up option in my earnings tab .
    Only thing is the logo of adsense and link of how to qualify for adsense,

    https://essentialtutorials101.blogspot.com/?m=1&zx=52d1c8ba02168c1c

    ReplyDelete

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट जरुर करें