आज मेरे ब्लॉग का प्रथम दिन है और मैं आज से इस ब्लॉग पर नई-नई कंप्यूटर ट्रिक, नई टेक्नोलॉजी की जानकारी देता रहूँगा | इस ब्लॉग के बारे में कोई भी जानकारी हमें santanpress@gmail.com पर इमेल करके दें|
आज मै एक ऐसा सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जिसकी सहायता से आप अपने हाथ के इशारों से अपने चलते हुए विडियो को PLAY, PAUSE, NEXT, PREVIOUS कर सकते हैं | इस सॉफ्टवेर से आप Groovesake, Netflix, Pandora, Powerpoint, Spotify, Vlc Media Player, Windows Media Player, You Tube और i tunes को कण्ट्रोल कर सकते है |
इसके लिए सबसे पहले सॉफ्टवेर को इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें |
डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करें
अब कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे, इसे निचे दिए अनुसार करें |
I’M READY पर क्लिक करें |
अब फोटो में दिए हुए नियम से अपने वेबकैम के सामने हाथ को रखें जैसे ही आपके हाथ को सॉफ्टवेर पहचान करेगा वैसे ही निचे दिए गए चित्रानुसार डायलॉग बॉक्स खुलेगा |
अब फोटो में दिए अनुसार हाथ को वेबकैम के सामने रखें |
अब आपका सॉफ्टवेयर आपके हाथ के इशारों को पहचान कर लेगा |
Play/ Pause करने के लिए पहले फोटो की तरह हाथ करें |
Next करने के लिए दुसरे फोटो की तरह हाथ करें |
Previous करने के लिए तीसरे फोटो की तरह हाथ करें |
अगर इस सॉफ्टवेयर को चलाने में कोई भी दिक्कत हो तो कमेंट जरुर करें |
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने
ReplyDelete