Sunday, March 16, 2014

अपने ANDROID मोबाइल से WI-FI की सहायता से लैपटॉप पर इन्टरनेट चलायें

आज मै एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे एक ही GPRS PACK से मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर इन्टरनेट चलायें बस कुछ छोटी सी सेटिंग निचे बताये अनुसार करें
 
ANDROID (2.2) में निचे बताये अनुसार सेटिंग करें  :-
  • अपने मोबाइल के SETTING ऑप्शन में जाएँ 
  • SETTING ऑप्शन में WIRELESS AND NETWORK ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब TETHERING AND PORABLE HOTSPOT पर क्लिक करें 
  • अब PORTABLE WI-FI HOTSPOT पर क्लिक करें 
  • अब अपने SECURITY के लिए एक PASSWORD बनायें उसके लिए PORTABLE WI-FI HOTSPOT SETTING पर क्लिक करें 
  • अब CONFIGURE PORTABLE WI-FI HOTSPOT पर क्लिक करें 
  • अब NETWORK SSID ऑप्शन में अपना नाम लिख दें या इसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं यह नाम आपके LAPTOP पर दिखाई देगा 
  • अब SECURITY ऑप्शन में WPA2 PSK चयन करें 
  • अब PASSWORD ऑप्शन में एक 8 अछर का PASSWORD दे दें 
  • अब इसे SAVE कर दें
 
लैपटॉप में WINDOWS 7 के लिए

  • अपने लैपटॉप के NOTIFICATION AREA ICON में इस NOT CONNRCTED आइकॉन पर क्लिक करें 
  • अब आप देखेंगे की अपने मोबाइल के NETWORK SSID में जो नाम लिखें थे वह आपके लैपटॉप के WIRELESS NETWORK OPTION में दिखाई दे रहा है 
  • अब इस पर क्लिक करें अब CONNECTED ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपसे एक पासवर्ड माँगा जाएगा 

    इस पासवर्ड में जो आपने मोबाइल में पासवर्ड सेट किया था उसी पासवर्ड को यहाँ लिख दें

  • अब आप देखेंगे की आपका इन्टरनेट कनेक्ट हो गया है
     
  • 2 comments:

    अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट जरुर करें