Tuesday, January 7, 2014

किसी भी U.S.B. ड्राइव को डिसेबल करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के

अगर आप किसी भी पेनड्राइव या किसी भी प्रकार के U.S.B. ड्राइव को अपने कंप्यूटर में डिसेबल करना चाहते हैं तो निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें |
नोट :- पेन ड्राइव को डिसेबल करने से आप  उस पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में यूज़ नहीं कर पाएंगे |
सबसे पहले जिस U.S.B. ड्राइव को डिसेबल करना है उसे आप अपने कंप्यूटर में लगायें,   अब CONTROL PANEL में जाएँ, DEVICE MANAGER ऑप्शन पर क्लिक करें
DEVICE MANAGER का एक विन्डो खुलेगा जिसमें UNIVERSAL SERIAL BUS CONTROLLER के ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें जैसा की निचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है
Screenshot (50)
अब जो USB DRIVE को डिसेबल करना है उस पर राईट क्लिक करके डिसेबल कर दें
अब USB DRIVE को निकालकर फिर से लगायें आप देखेंगे की आपका कंप्यूटर उस ड्राइव को रीड नहीं कर रहा है |

No comments:

Post a Comment

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट जरुर करें